Missing You Mom Quotes Death in Hindi

Missing You Mom Quotes Death in Hindi

जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम..!!

माँ ! के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती..!!

माँ के कंधे पर जब सर रखा मैंने तो पूछा कब तक युही अपने कंधे पर पर सोने देगी…
माँ ने कहा बेटा – तब तक की जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे..!!

हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था..!!

जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है..!!

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा..!!

उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी..!!

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ..!!

Miss U Mom After Death

माँ और क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं..!!

माँ है महोब्बत का नाम, माँ को हजारो सलाम
करदे फ़िदा जिंदगी, आये जो बच्चो के काम..!!

उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी

देख आया हूँ जन्नत सारे जहान की
पर सकूं तेरे पहलू में आकर ही मिलता है..!!

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई..!!

जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है,
और जो खुशियों का वरदान दे उसे मां कहते है..!!

जन्नत के हर लम्हें का दीदार कर लिया
जब जब मेरी माँ ने गोद में उठाकर मुझे प्यार कर लिया..!!

है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है
मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है..!!

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई है..!!

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था..!!

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता..!!

है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है
वह मां का प्यार है सफर उधार रहता है..!!

घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई..!!

ऐसी ख़ुशी की ख्वाईश कभी मत करना,
जो आपकी माँ के दिल को दुःख पहुंचाए..!!

हालातों के आगे जब साथ ना जुदा होती है पहचान लेती है
ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है..!!

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें है कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी..!!

माँ कठोर मेहनत करती है
खुद महान बनने के लिए नहीं
बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए..!!

Miss U Mom Images After Death

जब जब कागज पर लिखा, मैने “माँ” का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम..!!

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है..!!

तेरे ही आँचल में निकला बचपन
तुझ से ही तो जुडी हर धड़कन है
कहने को तो सब माँ कहते है उसे
लेकिन मेरे लिए तो मेरी माँ ही भगवान है..!!

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले..!!

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों, सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था..!!

घर में सब लोग क्यों न मौजूद हो,
अगर माँ न दिखे तो घर सूना लगता है..!!

हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूँ,
जब हंसती मेरी मां, मैं हर गम भूल जाता हूँ..!!

उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता..!!

जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं,
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है..!!

संघर्ष की बड़ी-बड़ी व्याख्याएँ कर रहे थे,
सभी मैंने पिता लिखकर सबको मौन कर दिया..!!

माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है..!!

सके होने से ही मैं अपने आप को पूरा मानता हूँ,
रब से भी पहले मैं मेरी माँ को जानता हूँ..!!

दिन भर खोजता रहता हूँ खुद में ,
वो खूबियां जो माँ को नज़र आती हैं..!!

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा..!!

सुना – सुना सा मुझे घर लगता है
माँ नहीं होती तो बहुत डर लगता है..!!

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है..!!

मेरे उदास मन को भी अच्छे से पहचानती है
वो माँ ही है जो रब से मेरी कामयाबी की दुआएं मांगती है..!!

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन,
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले..!!

कमाल की रफूगर हैं मेरी माँ,
कोई जान भी न पाया मै कहाँ था उधड़ा हुआ..!!

न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी..!!

माँ तेरे दूध का कर्ज मुझसे कभी अदा नहीं होंगा,
अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा..!!

सब के लिए दुनिया उसकी माँ होती है,
मेरी लिए तो जन्नत भी मेरी माँ ही है..!!

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है..!!

कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है..!!

अपनी जुबान की तेज़ी
उस माँ पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हे बोलना सिखाया ।।

DISCLAIMER: WE ARE NOT ABLE TO CONFIRM THAT THE INFORMATION ON OUR WEB SITE IS CORRECT OR CURRENT IN EVERY CASE.

Leave a Comment