Miss U Bhai Quotes In Hindi
मेरी आँखों में तुम्हारी यादों की नमी है,
जिंदगी चाहे कितनी भी अच्छी हो,
लेकिन भाई इसमें तुम्हारी ही कमी है !
—
भाई तुम्हें खोकर मैंने यही जाना,
कि तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कितनी अधूरी है !
—
भैया आप केवल मेरे भाई ही नहीं,
बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे,
आपको खोकर मुझे एहसास हुआ कि
मैंने एक भाई ही नहीं, दोस्त को भी खो दिया !
—
भाई जब भी आपकी यादें आती है,
अक्सर मेरी आँखे नम हो जाती है !
—
Miss You Bhai Status
—
एक दोस्त की कमी को दूसरा दोस्त पूरा कर सकता है,
पर एक भाई की कमी को कोई और पूरा नहीं कर सकता !
—
दुनिया को देखा, दुनिया के लोगो को देखा,
पर देखा नहीं कही भाई मैंने कोई तेरे जैसा !
—
भले ही आज तुम हमारे बीच नहीं हो भाई,
लेकिन तुम्हारी यादें हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेगी !
—
भाई तुम्हें खोकर मैंने यही जाना,
कि तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कितनी अधूरी है !
—
भाई मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है,
तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है,
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद,
तुम्हारी यादें अक्सर मुझे रुलाती है !
—
बहुत ख़ुशनसीब है जिनके सिर पे बड़े भाई का हाथ है,
हर ख्वाहिश पूरी होती है जब तक भाई का साथ होता है !
—
Miss You Bhai Quotes
—
पहले जब आँसू आते थे तो भाई याद आता था,
पर आज भाई की याद आती है और आँसू निकल आते है !
—
जब भी भाई की याद आती है,
आँसुओं से आँखे भर आती है,
बहुत खुशनसीब होते है वे लोग,
जिनके साथ उनका भाई होता है !
आँखों में आँसू पर चेहरे मुस्कान रखता हूँ
जब भी आये याद भाई की तो छुपकर रो लेता हूँ !
—
दुनिया को देखा, दुनिया के लोगो को देखा,
पर देखा नहीं कही भाई मैंने कोई तेरे जैसा !