Father Death Anniversary Quotes In Hindi
जब भी पापा की याद आती है,
मेरी आंखों में नमी आ जाती है,
उसके बाद हंसते हुए चेहरे पर,
एकदम से खामोशी छा जाती है।
—
पापा के बाद अकेला महसूस करता हूं,
हर पल तन्हाई के आलम में रहता हूं,
कोई पूछे कैसा है, तो अच्छा हूं कह देता हूं,
पर अंदर से मैं बिल्कुल टूटा हुआ रहता हूं।
—
पापा आप मेरा सहारा थे,
मेरी मंजिल का किनारा थे,
अब मैं अकेला हो गया हूं,
आप मेरे एक अच्छे साथी थे।
—
जिंदगी जीना आपने सिखाया,
हर मुसीबत में साथ निभाया,
आपके जाने के बाद,
मैंने खुद को अकेला पाया।
—
हर मंजिल अधूरी है आपके बिना,
ये जीवन अधूरा है आपके बिना,
आप थे तब सब आसान लगता था,
अब जीना भी मुश्किल है आपके बिना।
—
पापा मेरी यादों में हमेशा रहोगे आप,
हमेशा हमें खुश रखते थे आप,
जब से छोड़कर गए हो हमें,
ये जीवन लगने लगा है श्राप।
—
इतनी जल्दी चले जाओगे ये सोचा नहीं था,
आपसे दूर होने के लिए मैं तैयार नहीं था,
आपकी बातें मुझे अब जीवन का ज्ञान देती हैं,
मुझे माफ करना तब मैं आपकी बातें नहीं सुनता था।
—
Father Death Quotes In Hindi
—
पिता की याद आती है,
अक्सर मुझे रुलाती है,
उनकी कुछ कहीं बातें,
चेहरे पर मुस्कान लाती हैं।
—
आपने जीवन का जरूरी ज्ञान दिया,
हमेशा मेरे फैसलों का सम्मान किया,
कभी मुसीबत में अकेला नहीं छोड़ा,
जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ दिया,
फिर क्यों अब हमेशा के लिए हाथ छुड़ा लिया।
—
आपके जैसा कोई प्यार नहीं करेगा,
आप जैसा मेरे लिए कोई नहीं लडे़गा,
जब आप थे तब मैं बहुत खुश थी,
आपके बिना ये जीवन खुशी से नहीं कटेगा।
—
पिता की याद आती है, तो उनकी तस्वीर देख लेता हूं,
छोड़कर तो चले गए हैं, फिर भी उन्हें अपने पास महसूस कर लेता हूं।
पिता का प्यार मेरे साथ है,
न होकर भी पिता मेरे पास है,
आपके होने का मुझे एहसास है,
तभी तो जिंदगी खुशहाल है।
—
Death Anniversary Quotes For Father In Hindi
—
बचपन में गोदी में खिलाया,
सीने में सिर रखकर सुलाया,
आपके जाने के बाद हर दिन,
आपकी यादों ने मुझे रुलाया।
—
कभी-कभी अकेले बैठकर आपको याद करता हूं,
आपसे फिर मिलने के लिए खुदा से फरियाद करता हूं,
जिस जगह छोड़कर गए हो आप,
मैं उसी जगह पर अक्सर आपका इंतजार करता हूं।
—
काम करने का मन नहीं करता,
किसी भी काम में मन नहीं लगता,
जब से आप दूर गए हो पापा,
तब से जीना आसान नहीं लगता।
—
आपके साथ खुलकर हंसता था,
मैं अपने मन की करता था,
कभी-कभी आपसे लड़ता था,
पर पापा मैं आपकी परवाह करता था।
—
आपके जैसा कोई प्यार नहीं करता,
आपके जैसा मेरे लिए कोई नहीं लड़ता,
अब आप नहीं हो मेरे पास,
इसलिए अक्सर मेरा जी है डरता।
—
मेरी सफलता आपकी वजह से है,
मेरी कामयाबी आपकी वजह से है,
मेरी इस कामयाबी का क्या मतलब,
जब आप मेरे जीवन में नहीं हैं।
—
आपकी याद में ही दिन बीतता है,
आपसे ही तो दिन शुरू होता है,
जब आपकी याद सताने लगती है,
तब मेरी ये आंखें जी भरकर रोती हैं।
—
आप अच्छाई का प्रतिक हो,
न होकर भी दिल के करीब हो,
पापा आपके न होने से फर्क पड़ता है,
आप ही तो मेरे लिए सबसे खास हो।