Miss You Father Quotes In Hindi

Miss You Father Quotes In Hindi

पापा, आपके बिना ये कैसी दीवाली…
सब कुछ तो है पास फ़िर भी हाथ ख़ाली…
ख़ुदा से पूछू मैं रोज़ बनकर सवाली…
आखिर उनके बिना कैसे मनाऊँ दीवाली…

Khamoshiyan bhi shor karti hain….
Agar sunne ka zazba ho to….
Bunde to girti hi hai..Pyas bujhhane ko…..
Chaahe dil pr gire… Ya zamin par….

जिन उँगली को पकड़ कर चलना सिखाया
वो न जाने कहाँ खो गए
भरी दुनिया में पापा आज फिर
हम तन्हा हो गए

कोई ऐसी किताब नही..
जिसके शव्द हकीकत में बदल जाए…
मै लिखती पापा.. और
आप मेरे पास आ जाते.

बहुत दिन बाद हमनें आज खुद को फिर
किसी के याद में लाचार देखा है

उठ गया सिर से उस हाथ का साया,,
जो कभी अपने कंधों पर बिठा कर घुमाते थे,,
जब जरूरत होती हैं तब अपनो का छोड़कर जान
भी गजब की रीति हैं।।

अब में कोई ज़िद नहीं करता पापा
क्यूंकि आप जो नहीं
आते मेरी ज़िद पूरी करने और
मुझे मनाने

Chaar Din bhi koi Dusra
Nhi Nibha sakta,
Jo kirdaar Baap
Puri zindgi Nibhata Hai.!!!

Tere bin ub na legee
Ak bhi dum..
Tuze kitna chahe or hum..

Missing Father Quotes In Hindi

बाप वो अज़ीम है
जिसके के एक बूंद की कीमत
अदा नही कर सकती है

शौंक तो पिता की कमाई
से पूरे होते हैं,
अपनी कमाई से तो ब
गुज़ारे होते है..!!

माँ के बिना पूरा घर
बिखर जाता है
पापा के बिना तो पूरी दुनिया
ही बिखर जाती है…

मुमकिन होता अगर किसी को
उम्र देना तो मैं हर सांस अपने
पापा के नाम लिखती।

पिता ना हो तो रोती हुई ख्वाहिशो का ढेर होता है |
पिता हो तो बच्चो का दिल भी सवा शेर होता है |

DISCLAIMER: WE ARE NOT ABLE TO CONFIRM THAT THE INFORMATION ON OUR WEB SITE IS CORRECT OR CURRENT IN EVERY CASE.

Leave a Comment